इस्लामाबाद:- पाकिस्तान में पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप ले चुका है। जियो न्यूज के अनुसार, श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों ने रेंजर्स के जवानों पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे चार पैराट्रूपर्स शहीद हो गए और पांच अन्य रेंजर्स एवं दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इस हमले में अब तक चार रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तानी सेना को तैनात किया गया है और प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें “देखते ही गोली मारने” का निर्देश भी शामिल है। इस हिंसा में एक नागरिक की भी मौत की जानकारी मिली है।
पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए क्रूर बल का इस्तेमाल किया है, जिसमें पुराने आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और स्टन ग्रेनेड शामिल हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि इस सैन्य समर्थित सरकार का जनादेश चोरी किया गया है, और पाकिस्तान के लोग अपने असली नेता इमरान खान की वापसी की मांग कर रहे हैं।
इमरान खान की पार्टी के समर्थकों का कहना है कि हजारों लोग शांतिपूर्ण तरीके से इस्लामाबाद में मार्च कर रहे थे, जिसमें तीन मुख्य मांगें थीं: 26वें संशोधन को रद्द करना, संविधान की बहाली और राजनीतिक कैदियों की रिहाई।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना में पुलिसकर्मियों की हत्या की निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा देने का आदेश दिया है। गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि हिंसक प्रदर्शनकारियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
Discussion about this post