गाजियाबाद:- करीब 20 साल पहले नोएडा से लापता हुआ एक युवक शनिवार को खोड़ा थाने पहुंचा। युवक की उम्र लगभग 30 साल है, और शरीर पर फौजी कट की जैकेट है। वह पिछले दो दिनों से दिल्ली और गाजियाबाद के बीच भटक रहा था। पुलिस के पूछताछ पर युवक ने बताया कि 20 साल पहले कुछ लोग उसे ट्रक में बैठाकर नोएडा से ले गए थे और राजस्थान के जैसलमेर में छोड़ दिया था। वहां उसे भेड़-बकरियां चराने का काम सौंपा गया। उसके शरीर पर “राजू” नाम गुदवाया हुआ था, जो जैसलमेर में गुदवाया गया था।
युवक ने पुलिस को बताया कि हाल ही में दिल्ली का एक व्यक्ति जैसलमेर में भेड़ खरीदने आया था। उसने उस व्यक्ति से अपनी पूरी कहानी बताई और उसकी मदद से दिल्ली तक पहुंचा। युवक के मुताबिक, वह नोएडा में अपने माता-पिता और चार बहनों के साथ रहता था। वह सरकारी स्कूल में पढ़ता था और स्कूल के पास एक हनुमान मंदिर था। हालांकि, उसे न तो अपने परिवार के सदस्य का नाम याद है, न ही उस गांव का नाम। वह इलाका अब पूरी तरह से जंगल से घिरा हुआ है, जिससे उसे अपने आसपास के स्थानों को पहचानने में मुश्किल हो रही है।
खोड़ा थाने के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस युवक को उसके परिवार से मिलाने के प्रयास में जुटी हुई है। युवक के रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई है। पुलिस उसकी बताई जानकारी के आधार पर जांच कर रही है, ताकि वह अपने परिवार से मिल सके और उसकी पहचान का पता चल सके।
Discussion about this post