मथुरा:- वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने पहुंचे जालंधर (पंजाब) निवासी 72 वर्षीय रणधीर तलवार की दुखद मृत्यु हो गई। वे अपनी पत्नी, बेटी और दामाद के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। शाम करीब 5:30 बजे, मंदिर में भगवान के दर्शन करते वक्त वे अचानक अचेत हो गए। श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुँचाया, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी, लेकिन फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
इस बीच, इंदौर (मध्य प्रदेश) से दर्शन के लिए आई एक महिला भी भीड़ में बेहोश हो गई। दीक्षा (36) नामक महिला गेट नंबर एक के पास अचानक गिर पड़ी, जिसके बाद स्थानीय श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचाया। सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ और वह अब स्थिर बताई जा रही है।
इसी दिन, बरसाना के राधारानी मंदिर के पट एक घंटे की देरी से खुले, जिसके कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में राजस्थान और मध्य प्रदेश से आई दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीड़ से बाहर निकालकर राहत दी और उनका इलाज शुरू किया। परिजनों ने उन्हें अस्पताल से ले जाकर आराम कराया।
Discussion about this post