गाजियाबाद:- सोमवार को गाजियाबाद की हवा ने शहरवासियों को गैस चैंबर जैसा अहसास दिला दिया। धूल, धुएं और घने धुंध ने वायु गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित किया और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पहली बार 400 के पार पहुँच गया। इसके साथ ही गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में पांचवें स्थान पर आ गया। इस बढ़ते प्रदूषण ने जनजीवन को हद से ज्यादा प्रभावित किया है।
दिनभर शहर में छाई स्मॉग की चादर ने लोगों को सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन और सीने में दबाव जैसी समस्याओं से जूझने पर मजबूर किया। एक्यूआई के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति घट गई और कई बच्चे मास्क पहनकर पहुंचे। पार्कों में भी सन्नाटा छाया रहा और लोग सुबह की सैर से बचते नजर आए। बाजारों में भी सहालग के सीजन के बावजूद रौनक नदारद थी। हालांकि, अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई, जहां सांस की बीमारी से परेशान लोग पहुंच रहे थे।
नियमों का उल्लंघन: जिम्मेदारी निभाने वाले ही बना रहे समस्या
जहां प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के चौथे चरण के तहत पाबंदियां लागू हैं, वहीं खुद नियम लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा इनका उल्लंघन किया जा रहा है। सोमवार को गाजियाबाद के श्यामपार्क एक्सटेंशन ए ब्लॉक में नगर निगम की टीम ने प्रदूषण की गंभीर स्थिति के बावजूद सड़क निर्माण का काम जारी रखा। जब इस पर सोशल मीडिया पर शिकायतें आईं, तब भी काम बंद नहीं किया गया और टीम ने शाम तक सड़क बनाने का काम किया। यही नहीं, वसुंधरा सेक्टर-16 में भी सड़क पर पैच वर्क किया गया।
इस संदर्भ में समाजसेवी अमित किशोर ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से कार्रवाई की मांग की। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी विकास मिश्रा ने कहा कि शिकायत सही पाई गई है और नगर निगम को जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा।
बढ़ते प्रदूषण से घबराए लोग
वहीं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती धुंध और गिरते पारे ने प्रदूषण की समस्या को और बढ़ा दिया है। गाजियाबाद सहित आसपास के क्षेत्रों की हवा भी खराब श्रेणी में रही है। इससे स्पष्ट है कि प्रदूषण की समस्या अब और भी जटिल होती जा रही है, और अगर इसे नियंत्रित करने के उपाय नहीं किए गए तो इसका असर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।
Discussion about this post