गाजियाबाद:- मोहननगर क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एक कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा कमाने का झांसा देकर 8.95 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने विश्वास दिलाने के लिए कारोबारी के खाते में 85 लाख रुपये का बैलेंस दिखाया, जिससे वह यह समझ बैठे कि उनका निवेश सुरक्षित है।
एसएएफ पार्श्वनाथ पैराडाइज के निवासी सुभाष चमोली ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर आन्या स्मिथ नामक युवती का कॉल आया। उसने उन्हें शेयर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देने के लिए एक ग्रुप में जोड़ा। इस ग्रुप में सदस्य अक्सर एक-दूसरे को 10 से 30 प्रतिशत मुनाफे की बधाई देते थे, और कॉलर ने भी उन्हें मुनाफा कमाने का वादा किया।
सुभाष ने 50 हजार रुपये इस निवेश में लगाए, और कुछ दिनों में उनके डी-मैट खाते में मुनाफे की रकम दिखाई जाने लगी। इसके बाद, ठगों ने उन्हें और अधिक पैसे लगाने के लिए उकसाया। उन्होंने कुल 8.95 लाख रुपये ठगों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उन्होंने अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो यह प्रक्रिया सफल नहीं हो पाई। तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुके हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद के अनुसार, जिन खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। यह घटना ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों को उजागर करती है, जिससे सावधान रहने की जरूरत है।
Discussion about this post