गाजियाबाद:-31 अक्तूबर को जिला जज की कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जारी आंदोलन में अब नया मोड़ आने वाला है। शनिवार को कचहरी में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील एकत्र होकर आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे। आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है कि जिला जज अनिल कुमार को हटाया जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
इसके परिणामस्वरूप, गाजियाबाद के वकील चार नवंबर से पश्चिम यूपी के 22 जिलों में हड़ताल और धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि महासम्मेलन में बड़ी संख्या में वकील जुटेंगे, जो आंदोलन को नई दिशा देने के लिए अहम फैसले लेंगे। बार सचिव अमित नेहरा ने पुष्टि की कि महासम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
वकीलों की हड़ताल का गहरा असर गाजियाबाद की जिला जेल पर पड़ा है। जेल में कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि वकीलों की हड़ताल के कारण न तो जमानत हो पा रही है और न ही मुकदमों के फैसले। इसके परिणामस्वरूप, पुराने कैदी रिहा नहीं हो पा रहे, और नए कैदी लगातार जेल में आ रहे हैं, जिससे जेल में भीड़ बढ़ती जा रही है।
Discussion about this post