वसुंधरा:- ग्रेटर नोएडा के सुभाष चौधरी पर गाजियाबाद के बिल्डर पंकज चौहान से डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है। सुभाष चौधरी, जो खुद को सरकारी ठेकेदार बताकर पंकज चौहान से मिला था, ने उन्हें उत्तराखंड के देहरादून में सड़क निर्माण के एक बड़े प्रोजेक्ट में साझेदारी का झांसा दिया और 35% मुनाफे का लालच देकर निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
चार साल पहले, मार्च 2020 में सुभाष ने पंकज से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उत्तराखंड में सड़क निर्माण का ठेका मिल गया है, जिसकी कुल लागत 30 करोड़ रुपये है और इस पर 35% मुनाफा होगा। इसके लिए पहले तीन करोड़ रुपये का निवेश करना होगा। सुभाष चौधरी ने पंकज को साझेदार बनाने की बात भी कही। विश्वास में आकर पंकज ने डेढ़ करोड़ रुपये चेक के जरिए सुभाष को दे दिए।
लेकिन आरोप है कि चार साल से न तो काम शुरू हुआ और न ही पंकज को उनकी राशि वापस मिली। जब उन्होंने पैसे वापस करने की मांग की, तो सुभाष ने उन्हें मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पंकज ने लिंक रोड थाना में तहरीर दी और सुभाष चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय के अनुसार, मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला धोखाधड़ी और विश्वासघात का एक और उदाहरण बनकर सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने साझेदारी के नाम पर दूसरे को ठग लिया।
Discussion about this post