दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ:- आरआरटीएस कॉरिडोर के तहत नमो भारत ट्रेन का संचालन अब न्यू अशोक नगर तक होगा, जो दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस विस्तार के बाद, मेरठ से दिल्ली तक का सफर और भी तेज और आरामदायक हो जाएगा, जिससे नोएडा में काम करने वाले लाखों लोग फायदा उठाएंगे। अब वे महज 35-40 मिनट में मेरठ से दिल्ली पहुंच सकेंगे, जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों बचेंगे।
आरआरटीएस कॉरिडोर के इस सेक्शन में बिजली आपूर्ति का कार्य भी तेजी से पूरा हो चुका है। आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर सहायक सब-स्टेशनों (एएसएस) को 33 केवी क्षमता पर चार्ज कर दिया गया है। अब ये स्टेशन गाजियाबाद रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) से बिजली प्राप्त करेंगे। जल्द ही सराय काले खां आरएसएस से दिल्ली सेक्शन को विद्युत आपूर्ति शुरू हो जाएगी, जिससे ट्रेनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी।
इसके अलावा, इस परियोजना के अंतर्गत पांच रिसीविंग सब-स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। गाजियाबाद, मुरादनगर और शताब्दी नगर (मेरठ) के आरएसएस बनकर तैयार हो चुके हैं, जबकि सराय काले खां और मोदीपुरम (मेरठ) आरएसएस भी अंतिम चरण में हैं। इसके बाद दिल्ली से मेरठ तक का आरआरटीएस कॉरिडोर पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, जो कुल 54 किलोमीटर का होगा।
नमो भारत ट्रेन के न्यू अशोक नगर तक विस्तार से न सिर्फ यात्रा की गति बढ़ेगी, बल्कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यात्री संख्या में भी वृद्धि होगी। यह परियोजना दिल्ली और मेरठ के बीच बेहतर कनेक्टिविटी का प्रतीक बनकर उभरेगी।
Discussion about this post