गाजियाबाद:- मसूरी क्षेत्र में पुलिस ने एक कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया। सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना टोल के पास एक जिम के नीचे हुक्का बार चल रहा है, जहां युवक हुक्का और तंबाकू का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैफे पर छापा मारा, लेकिन कैफे के अंदर और बाहर मौजूद लोग पुलिस को देख तेजी से भाग गए। घनी भीड़ और तंग गलियों के कारण पुलिस एक भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी।
पुलिस ने मौके से दो हुक्के, चिलम, धुआं करने की मशीन, चारकोल हीटर और तंबाकू समेत अन्य सामान बरामद किया। मामले में सचिन, इकबाल, अफजाल, अर्श और तुषार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने सचिन और इकबाल को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इसी बीच, साहिबाबाद में आबकारी विभाग ने लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र स्थित खुशी वाटिका में छापेमारी की, जहां एक मकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। टीम ने मौके से 10 पेटी शराब बरामद की, जबकि आरोपी बबलू टूंडा फरार हो गया। इसके अलावा, विजेंद्र मलिक के घर से 74 शराब के पव्वे बरामद किए गए।
पुलिस और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई ने शहर में नशे के कारोबार और अवैध शराब की बिक्री को लेकर एक बड़ी कड़ी तोड़ी है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
Discussion about this post