श्रीनगर:- सोमवार को जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अपना रुख बदल लिया, जिससे हवाई यातायात पर असर पड़ा और प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी ने ठंड का कहर बढ़ा दिया। खराब दृश्यता के कारण जम्मू आने वाली दो प्रमुख उड़ानें रद्द कर दी गईं। मौसम में सुधार के बाद, सुबह 11 बजे के बाद श्रीनगर और दिल्ली से जम्मू की उड़ानों का संचालन शुरू हुआ, लेकिन कई उड़ानें देरी से पहुंचीं।
बर्फबारी से पर्वतीय इलाकों में बढ़ी सर्दी
कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। राजोरी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी और कुपवाड़ा के साधना टॉप पर बर्फबारी से तापमान में गिरावट आई। गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए। कश्मीर के अन्य ऊपरी इलाकों जैसे जोजिला, मीनमर्ग, मच्छिल और जेड-गली में भी बर्फबारी हुई।
सड़क मार्ग से यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
खराब मौसम के कारण श्रीनगर और जम्मू के बीच हवाई सेवा प्रभावित हो गई, जिससे जम्मू पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने एक्स (Twitter) पर ट्वीट करते हुए बताया कि खराब दृश्यता के कारण उन्हें आखिरी वक्त में सड़क यात्रा करनी पड़ी।
आगे का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार, 11 से 15 नवंबर के बीच उत्तरी और सेंट्रल कश्मीर के कई हिस्सों में और बर्फबारी व बारिश हो सकती है। जम्मू और कश्मीर के मैदानी इलाकों में धुंध और हल्का कोहरा छाने के आसार हैं, जिससे यात्रा में और बाधाएं आ सकती हैं।
वातावरण में ठंडक और सर्द हवाओं का असर
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, जम्मू क्षेत्र में भी हल्के बादल और ठंडी हवाओं का असर बना रहा। कुल मिलाकर, जम्मू-कश्मीर का मौसम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और आगे आने वाले दिनों में बर्फबारी और बारिश से सर्दी में और इजाफा होने की संभावना है।
Discussion about this post