रांची:- झारखंड में मतदान से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह छापेमारी झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 स्थानों पर की गई, जिसमें रांची का प्रसिद्ध होटल स्काईलाइन और रिसॉर्ट बाली भी शामिल था। इसके अलावा आश्वी डायग्नोसिस जैसी अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की गई।
ईडी का यह एक्शन बांग्लादेशी घुसपैठियों की गतिविधियों और उनके नेटवर्क से जुड़ी जांच का हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक, सितंबर महीने में बांग्लादेशी महिलाओं के अवैध प्रवेश से संबंधित एक केस पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत दर्ज किया गया था, और यह छापेमारी उसी मामले की कड़ी में हो रही है।
रांची के बरियातू थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर इस मामले की जांच शुरू की गई थी, जब कुछ बांग्लादेशी महिलाएं एक रिसॉर्ट से पकड़ी गई थीं। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान, भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को एक बड़ा मुद्दा बनाया था, और इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी हाल के दिनों में सुनवाई हो चुकी है।
ईडी की छापेमारी के दौरान पुलिस और जांच एजेंसियों ने कई अहम दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त किया, जिनसे जांच में अहम सुराग मिलने की संभावना है। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध घुसपैठ की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Discussion about this post