लोनी (गाजियाबाद):- रूपनगर औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ, जब एक हाईटेंशन बिजली की तार टूटकर ट्रक पर गिर गई। इस हादसे में ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे की है, जब संजय (28), जो हरियाणा के भिवानी जिले का निवासी था, ट्रक में सो रहा था।
संजय लोनी स्थित एक फैक्ट्री में माल छोड़ने के लिए आया था। फैक्ट्री बंद होने के कारण उसने ट्रक सड़क के किनारे खड़ा कर लिया और वहां सोने का निर्णय लिया। इस दौरान, ट्रक बिजली की हाईटेंशन लाइन के नीचे खड़ा था। सुबह सवा तीन बजे अचानक एक बिजली का तार टूटकर ट्रक के आगे वाले हिस्से पर गिर गया, जिससे ट्रक में करंट दौड़ने के साथ-साथ आग लग गई।
संजय की नींद खुली और उसने देखा कि ट्रक में आग लग चुकी है, लेकिन वह ट्रक से बाहर निकलने में सफल नहीं हो सका। दरवाजा लॉक था और जब उसने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की, तो करंट लगने से वह गिर पड़ा और आग की चपेट में आ गया। इस समय आसपास कोई नहीं था, जिससे उसकी मदद भी नहीं हो सकी।
आसपास के लोग शोर सुनकर जागे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी घटनास्थल से महज 50 मीटर की दूरी पर थी और शॉर्ट समय में मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिजली की लाइन को काटा और अग्निशमन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद आग बुझाई गई।
संजय की पहचान ट्रक के नंबर से की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है, और मामले की जांच जारी है।
Discussion about this post