गाजियाबाद:- क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक युवक को फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर शातिर ठग लिया गया। आरोपी ने युवती के नाम से एक नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाई और युवक से कई बार में कुल 3,79,100 रुपये ठग लिए। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवक ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर दिव्यांशी मिश्रा नाम की एक युवती से दोस्ती का अनुरोध आया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे वह युवक से अपनी विभिन्न परेशानियों का जिक्र करने लगी। उसने कई मजबूरियां बताई और युवक से पैसों की मदद मांगी। धीरे-धीरे शातिर ने युवक से विभिन्न कारणों के बहाने कई बार पैसे ट्रांसफर करवा लिए, जिनकी कुल राशि 3,79,100 रुपये थी।
जब युवक को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने मामले की शिकायत क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में की। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि दिव्यांशी मिश्रा नाम की फेसबुक आईडी दरअसल एक फर्जी प्रोफाइल थी, जिसे आरोपी ने महिला के नाम से बनाई थी। आरोपी ने इसी तरह कई महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को शिकार बनाया है।
एसीपी वेव सिटी, लिपि नगायच ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस उन खातों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है, जिनमें रकम ट्रांसफर की गई थी। शातिर ठग को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है।
Discussion about this post