गाजियाबाद:- एमएमएच कॉलेज में 15 जुलाई को हुए हमले के मामले में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है और आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य पीयूष चौहान, कर्मचारी रविंद्र और सोनवीर समेत हमलावरों के नाम भी आरोप पत्र में शामिल किए हैं। यह हमला एक षड़यंत्र का हिस्सा था, जिसमें प्राचार्य चौहान और कॉलेज के कर्मचारियों ने मिलकर लेखाकार अनुज उपाध्याय पर हमला कराया था।
क्या था मामला? पुलिस की जांच के मुताबिक, कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रविंद्र ने कुछ हमलावरों से अनुज उपाध्याय को जान से मारने की साजिश रची थी। रविंद्र ने हमलावरों को अनुज के बारे में जानकारी दी और बदले में 25 हजार रुपये की पेशकश की थी। हमलावरों ने अनुज के पैर तोड़ने के लिए 15 जुलाई को उसे निशाना बनाया और उसके पैरों पर कई वार किए।
कैसे हुआ खुलासा? पुलिस ने हमलावरों विनीत, नदीम और रोजू को 26 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनकी पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा हुआ। आरोपियों ने बताया कि रविंद्र ने उन्हें 10 हजार रुपये अग्रिम दिए थे और बाद में 25 हजार रुपये और देने का वादा किया था। इसके बाद, हमलावरों ने मौका मिलते ही अनुज पर हमला किया और उसके पैरों पर कई वार किए।
आरोपियों का क्या हुआ? पुलिस ने जांच के दौरान सीडीआर, सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए, जिनकी मदद से आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। आरोपियों में कॉलेज प्राचार्य पीयूष चौहान, कर्मचारी रविंद्र और सोनवीर के अलावा हमलावर विनीत, नदीम और रोजू भी शामिल हैं।
डीसीपी नगर राजेश कुमार ने पुष्टि की कि मामले में पुलिस ने सभी आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं और आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है। अब अदालत द्वारा इस मामले में सुनवाई की जाएगी।
Discussion about this post