गाजियाबाद:- विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के मण्डल प्रभारियों ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। गुरुवार को अकबर बहरामपुर, संदीप एंक्लेव, राहुल विहार, बौद्ध विहार सहित अन्य इलाकों में मण्डल प्रभारियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट की अपील की।
मेरठ मंडल के प्रभारी मोहित आनंद, मनोज जाटव, रवि जाटव और विरेन्द्र जाटव के साथ-साथ अन्य प्रमुख नेताओं ने इस दौरान कई बैठकें की और क्षेत्रवासियों से परमानंद गर्ग को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में नरेन्द्र मोहित एडवोकेट (जिला प्रभारी), सूरज पाल एडवोकेट (जिला प्रभारी), नरेश गौतम (जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर), रामकुमार (विधानसभा अध्यक्ष नोएडा), प्रमोद कुमार, चेतन आज़ाद, जोगिंदर सिंह समेत कई नेता सक्रिय रहे।
इसके अलावा, पार्टी कार्यकर्ताओं जैसे मनोज कुमार, लख्मी सिंह, राहुल, लोकेश, वरूण, धीरज, राजवती, चन्द्र प्रकाश कंडेरे, रामरूप बौद्ध, हरेन्द्र मास्टर ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया। सभी ने जनता से अपील की कि 20 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव में ‘हाथी’ के सामने वाला बटन दबाकर बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग को विजयी बनाएं।
बसपा का यह अभियान चुनाव में पार्टी की ताकत को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Discussion about this post