गाजियाबाद:- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने बुधवार को अपनी विभिन्न योजनाओं की 23 रिक्त संपत्तियों की सफल नीलामी आयोजित की। लोहियानगर स्थित हिंदी भवन सभागार में हुई इस नीलामी में विभिन्न क्षेत्रों से आवासीय भूखंड और व्यावसायिक संपत्तियां बिक्री के लिए रखी गई थीं। नीलामी के बाद प्राधिकरण को 58.11 करोड़ रुपये की शानदार आय होने की संभावना है।
नीलामी में गोविंदपुरम योजना के 14 आवासीय भवनों ने कुल 18.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके अलावा, गोविंदपुरम के एक आवासीय भूखंड को 0.57 करोड़, राधाकुंज योजना के ब्रिज विहार में एक भूखंड को 1.44 करोड़, और इंदिरापुरम योजना के तीन आवासीय भूखंडों को 21.70 करोड़ में बेचा गया।
इसी योजना में एक दुकान का भूखंड 1.09 करोड़ और एक पेट्रोल पंप के लिए आरक्षित भूखंड को 12.89 करोड़ रुपये में नीलामी से बेचा गया। शास्त्रीनगर योजना में एक आवासीय भूखंड 2.04 करोड़ रुपये में बिका, वहीं यूपी बार्डर पर एक दुकान का भूखंड 21 लाख रुपये में नीलाम हुआ।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अपर सचिव, प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इन संपत्तियों की नीलामी से प्राधिकरण को 58.11 करोड़ रुपये की आय प्राप्त होगी, जो विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाएगी।
Discussion about this post