वकीलों का विरोध जारी, न्याय के लिए संघर्ष नहीं थमेगा

गाजियाबाद:- जिला जज की कोर्ट में 29 अक्तूबर को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों का आंदोलन अब और तेज हो गया है। वकीलों ने हड़ताल जारी रखते हुए शुक्रवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की बार की बैठक बुलाने का एलान किया है, जहां आंदोलन को और व्यापक बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी।
वकील जिला जज अनिल कुमार की बर्खास्तगी और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर गाजियाबाद में वकीलों की हड़ताल ने न्यायिक कार्य को पूरी तरह प्रभावित किया है। हड़ताल के कारण न केवल कोर्ट की कार्यवाही ठप है, बल्कि खाने-पीने की दुकानें, टाइपिस्ट और फोटो स्टेट की दुकानों का भी कामकाज रुका हुआ है।
वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि हड़ताल के कारण लगभग 30,000 केसों में तारीखें लग चुकी हैं और जेल में बंद आरोपियों की जमानत अर्जी भी लंबित पड़ी हुई हैं।
वकीलों के विरोध ने न केवल गाजियाबाद, बल्कि पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी असर दिखाया है। इस आंदोलन के समर्थन में विभिन्न जिलों में वकीलों की हड़ताल जारी रखने का विचार किया जा रहा है।
Exit mobile version