गाजियाबाद:- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने बुधवार को हरनंदीपुरम योजना को साकार रूप देने के लिए किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अनुसार, ग्राम मकरमतपुर सिकरोड के 900 मीटर क्षेत्र में जमीन हरनंदीपुरम योजना के रास्ते में आ रही है। इस भूमि की खरीदारी आपसी सहमति पर आधारित होगी, और इस संदर्भ में बैनामे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
किसानों द्वारा अपनी जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं, और उनके सहमति पत्र प्राप्त हो गए हैं। यह 900 मीटर की भूमि राजनगर एक्सटेंशन के अजनारा कट से मकरमतपुर सिकरोड होते हुए मोरटा और गाजियाबाद-मेरठ रोड से जुड़ती है। यह सड़क 45 मीटर चौड़ी होगी, जो यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इसके साथ ही, नूरनगर में सड़क निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि मकरमतपुर सिकरोड का 900 मीटर और मोरटा का 2100 मीटर हिस्सा इस परियोजना का हिस्सा है। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसानों ने अपने अभिलेख प्राधिकरण को सौंप दिए हैं, और अब इस भूमि की खरीद के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा फाइल को मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
इस सड़क के बनने से राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य बंधा मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा, जिससे आम जनता को ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं से राहत मिल सकेगी। साथ ही, इस अलाइनमेंट की समस्या को भी सुलझा लिया गया है।
Discussion about this post