साहिबाबाद डिपो में नई ऊर्जा, निजी एजेंसी से होगा बसों का बेहतरीन रखरखाव

साहिबाबाद:- उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने 15 डिपो का रखरखाव निजी एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया है, जिसमें साहिबाबाद डिपो भी शामिल है। इससे डिपो की लंबी समय से खराब पड़ी बसों को जल्द ही सड़कों पर दौड़ने का मौका मिलेगा।
साहिबाबाद डिपो में 50 से अधिक बसें खराब पड़ी थीं, जिनका सही तरीके से रखरखाव न होने की वजह से ये बसें अक्सर डिपो में खड़ी रहती थीं, जिससे निगम को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा था। पहले डिपो में तकनीकी कर्मचारियों की कमी के कारण बसों की मरम्मत में देरी हो रही थी और अक्सर बाहरी मैकेनिकों को बुलाना पड़ता था, जो समयबद्ध तरीके से काम नहीं कर पाते थे।
अब, निजी एजेंसी को डिपो का रखरखाव सौंपने से उम्मीद जताई जा रही है कि इन समस्याओं का समाधान होगा और बसों की मरम्मत में तेजी आएगी। आरएम केसरीनंदन चौधरी ने बताया कि मुख्यालय से इसकी घोषणा की गई है और इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा, जैसा कि पहले कौशांबी और नोएडा डिपो में निजी एजेंसी द्वारा किया जा चुका है।
निजी एजेंसी के जिम्मे आने से बसों की मरम्मत में सुधार होगा, और डिपो पर खड़ी खराब बसों को जल्द ही सड़कों पर वापस लाया जा सकेगा। इसके साथ ही यात्रियों को बेहतर परिवहन सेवाएं मिल सकेंगी।
Exit mobile version