लोनी:- ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दुखद हादसा हुआ, जब एक पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार मनोज शर्मा (36) को टक्कर मार दी। यह घटना दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर ट्रॉनिका सिटी तिराहे के पास हुई। मनोज शर्मा, जो अपने परिवार के साथ बागपत में रहते थे, बाइक से दिल्ली की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।
टक्कर के बाद मनोज को तुरंत लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी लोनी, सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक को हिरासत में ले लिया है और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया गया है।
मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post