गाजियाबाद:- डासना जिला कारागार में इस वर्ष दीवाली का उत्सव खास अंदाज में मनाया गया। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान और डीजी जेल पीवी रामशास्त्री ने बंदियों के साथ मिलकर इस पर्व को मनाया, जिसमें उन्होंने न केवल बंदियों को शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनके बच्चों को तोहफे भी बांटे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जेलों में दीवाली को धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया गया था। इस अवसर पर जेल के अंदर बंदियों द्वारा बनाए गए दीपक और मोमबत्तियों से जेल परिसर को सजाया गया। जेल मंत्री ने विशेष रूप से जेल में बनी आर्ट गैलरी का दौरा किया और बंदियों की पेंटिंग्स की सराहना की।
बृहस्पतिवार को आयोजित “एक बंदी-एक दीप” कार्यक्रम के दौरान, मंत्री और डीजी ने बंदियों की सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान रामलीला का मंचन भी हुआ, जिसमें बंदियों ने विभिन्न पात्र निभाए।
दारा सिंह चौहान ने जेल में बंदियों की समस्याओं के समाधान के लिए चौपाल व्यवस्था की सराहना की और स्वास्थ्य, खान-पान तथा कानूनी अधिकारों पर निरंतर ध्यान देने की बात की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में “वन जेल वन प्रोडक्ट” योजना के तहत जेलों के उत्पादों को बाजार में लाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे बंदियों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी।
भाई दूज पर जिला कारागार में विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें बहनें बिना पर्ची बनवाए अपने भाइयों से मिल सकेंगी।
Discussion about this post