गाजियाबाद:- विजयनगर निवासी राहुल को साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 10,49,500 रुपये ठग लिया। ठगों ने राहुल को 200 फीसदी मुनाफा कमाने का लालच दिया और रकम को नौ अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिया। जब राहुल को अपनी रकम वापस नहीं मिली, तो उसने साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई।
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले ने लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता का एहसास कराया है।
Discussion about this post