गाजियाबाद:- डेंगू बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में दो बच्चों समेत सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 137 हो चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को अस्पतालों से मिली जानकारी के अनुसार, विजयनगर में सात साल का एक बच्चा, अकबरपुर बहरामपुर में नौ साल का एक बच्चा, कालकागढ़ी चौक की 12 साल की किशोरी, गौशाला फाटक का 14 वर्षीय किशोर, वैशाली की 17 साल की किशोरी, साहिबाबाद की 67 साल की बुजुर्ग महिला, और वैशाली का 30 वर्षीय एक व्यक्ति डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं।
अच्छी खबर यह है कि मरीजों की हालत स्थिर है और डेंगू के लार्वा में कमी आई है। पिछले एक सप्ताह में लार्वा के 25 से 30 स्थलों पर ही होने की सूचना मिली है, जबकि पहले ये संख्या 200 से 250 तक थी।
जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की है ताकि इस बीमारी के प्रसार को रोका जा सके।
Discussion about this post