गाजियाबाद:- मधुबन बापूधाम क्षेत्र के संजयनगर निवासी गौरव मिश्रा को साइबर ठगों ने 11.35 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठगों ने पहले उनके द्वारा खरीदे गए शेयर को अच्छे मुनाफे पर बेचकर विश्वास जीता। इसके बाद, एक लिंक भेजकर उन्हें निवेश करने का लालच दिया।
गौरव को व्हाट्सएप पर विवेक वर्मा नाम के व्यक्ति का संदेश मिला, जिसने खुद को शेयर बाजार का चीफ स्ट्रेटेजी एनालिस्ट बताया। उसके द्वारा शेयर बेचने पर मुनाफा होने के बाद गौरव ने ठगों पर विश्वास कर लिया।
उनसे कई बार में पैसे निवेश कराए गए, लेकिन जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने नियमों का हवाला देकर पैसे देने से मना कर दिया रकम वापस नहीं मिली तो उन्हें ठगी का पता चला अब गौरव ने साइबर अपराध थाने में मामला दर्ज कराया है। एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संबंधित बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
Discussion about this post