केरल:- कासरोड जिले के नीलेश्वरम में एक मंदिर में उत्सव के दौरान आतिशबाजी के भंडारण में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की रात करीब 12:30 बजे हुए इस हादसे में 150 से अधिक लोग झुलस गए, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव का आयोजन किया जा रहा था, जब अचानक पटाखों के भंडारण में विस्फोट हो गया। पुलिस के अनुसार, इस भंडारण में रखे सभी पटाखे एक के बाद एक जलने लगे, जिससे भीड़ में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के समय वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। घटना के दौरान कई लोग आग का वीडियो बना रहे थे, लेकिन जब आग भयंकर रूप ले ली, तो सभी में भगदड़ मच गई।
घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Discussion about this post