गाजियाबाद:- रविवार सुबह डासना वेव सिटी क्षेत्र में एनएच-9 के समीप देव हाइट्स के गेट पर रखे प्लास्टिक पाइपों में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं का विकराल रूप देखकर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
जल निगम के ठेकेदार अंशुल कुमार, जो स्वयं देव हाइट्स में निवास करते हैं, ने बताया कि उन्हें सिक्योरिटी गार्ड से पाइपों में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
यह प्लास्टिक पाइप लगभग तीन महीने से वहां रखे हुए थे और जल निगम द्वारा कस्बे में पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए उपयोग किए जाने थे। ठेकेदार अंशुल कुमार ने बताया कि आग लगने से लगभग 16-17 लाख रुपए की लागत का पाइप जलकर नष्ट हो गया।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, और इसकी जांच की जा रही है। जल निगम के अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की सूचना नहीं थी और वे इसकी जांच करवाएंगे।
Discussion about this post