मुनाफे के लालच में छिपा धोखा: सतर्क रहिए

गाजियाबाद:- कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम में विजय कुमार गुप्ता के साथ एक भयानक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके पुराने परिचितों ने उन्हें रशिया की एक कंपनी के साथ व्यापार कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 45 लाख रुपये की ठगी की।
शुरुआत में, डीएस त्रिवेदी, आदित्य त्रिवेदी और उपेंद्र त्रिवेदी ने गुप्ता को यह विश्वास दिलाया कि रशिया से दाल आयात और बासमती चावल का निर्यात करना बेहद लाभकारी है। गुप्ता ने 2018 में दो बार एक-एक लाख रुपये निवेश किए और चार महीने में उन्हें वापस भी मिले। इससे उन्हें और भरोसा हुआ और उन्होंने आरोपियों पर अधिक पैसे निवेश करने का भरोसा किया।
हालांकि, जैसे ही गुप्ता ने 45 लाख रुपये का बड़ा निवेश किया, आरोपियों ने पैसे वापस करने में ढिलाई बरती और अंततः चेक दिए जो बाउंस हो गए। गुप्ता ने आरोप लगाया कि अब आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है, जिससे वे बेहद चिंतित हैं।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त होते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को कानून के दायरे में लाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

 

Exit mobile version