साहिबाबाद:- हिंडन एयरपोर्ट पर एक बार फिर से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी पंजाब के आदमपुर से आने वाली स्टार एयरलाइंस के विमान के लिए थी, जो बृहस्पतिवार को हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचा।
धमकी की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और विशेष सुरक्षा बल को सूचित किया। डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटिल ने बताया कि दोपहर में 2:30 बजे विमान आदमपुर से आया, जिसमें 64 यात्री थे। विमान को महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए 43 यात्रियों को लेकर उड़ान भरनी थी।
बम की धमकी के बाद, सुरक्षा बलों ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली। बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक जांच की और कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर अंततः विमान को क्लियरेंस दिया। परिणामस्वरूप, विमान तीन घंटे की देरी से नांदेड़ के लिए रवाना हुआ।
Discussion about this post