इंदिरापुरम:- कौशांबी स्थित एक कैफे में ग्राहकों को बुलाकर ठगी करने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। ये आरोपी डेटिंग एप के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा कर कैफे में बुलाते थे, जहां उन्हें बंधक बनाकर अधिक बिल की वसूली की जाती थी।
एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि एक शिकायतकर्ता, विकास गुप्ता, ने बताया कि कैसे उसे डेटिंग एप पर मिलने के बहाने कैफे बुलाया गया, जहां उसे खाने-पीने का अत्यधिक बिल थमाया गया। अगर वह बिल का भुगतान नहीं करता, तो उसे बंधक बनाकर मारपीट की जाती थी।
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की और बृहस्पतिवार को मुख्य आरोपी खालिद उर्फ इमरान, नदीम, सुमित और अन्य पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कैफे में काम करने वाली लड़कियों के जरिए ग्राहकों को फंसाते थे और फिर अत्यधिक बिल के जरिए उनसे पैसे वसूलते थे।
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग हो सकता है, और उपभोक्ताओं को सतर्क रहना चाहिए। पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Discussion about this post