साहिबाबाद:– शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उसे परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोपी, 18 वर्षीय कुनाल, ने छात्रा से तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। दोस्ती का बहाना बनाकर उसने छात्रा को अपने जाल में फंसाया और अंततः उससे 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने लगा।
यह घटना तब शुरू हुई जब छात्रा अपने घर के पास की दुकान से सामान लेने गई। जब वह देर तक घर नहीं लौटी, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 8:15 बजे, परिवार के फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें बताया गया कि छात्रा उनके कब्जे में है। आरोपी ने कहा कि पैसे नहीं देने पर वह छात्रा को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।
पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की। सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के माध्यम से पुलिस ने आरोपी कुनाल को राजेंद्र नगर के एक खाली बीएसएनएल क्वार्टर से गिरफ्तार किया, जहां छात्रा को भी बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला कि कुनाल और उसके साथियों ने कई नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाया है। वह इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती कर पैसे और गहने मांगते थे। कुनाल के माता-पिता का कोई अता-पता नहीं है, और वह अकेले रहता है। उसके साथी तरुण ने भी इसी तरह की धोखाधड़ी की थी, जिसमें उसने एक अन्य नाबालिग से 6-7 लाख रुपये और गहने लिए थे।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर दोस्ती की पहचान को एक बार फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, ताकि ऐसे अपराधों को रोकने में मदद मिल सके। यह मामला नाबालिगों की सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी की बढ़ती घटनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को भी उजागर करता है।
Discussion about this post