गाजियाबाद:- पुलिस ने दिवाली से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के डासना गेट इलाके में बुधवार सुबह पुलिस ने छापेमारी की, जहां 100 पेटी प्रतिबंधित पटाखे पकड़े गए, जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर चेकिंग की। छापेमारी के दौरान पटाखों की बिक्री का अवैध कारोबार खुलासा हुआ।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पटाखे बेचने वाले आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि गाजियाबाद पुलिस दिवाली के त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर गंभीर है।
Discussion about this post