मोदीनगर:- राज चौपला स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के लॉकर से 40 तोले सोने और 60 तोले चांदी के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी हुए गहनों की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
विवाहित महिला ईशा गोयल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उनके ससुर जयकिशन गोयल ने 28 अगस्त को लॉकर चेक किया था और तब सभी सामान सुरक्षित था। सोमवार को बैंक द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि लॉकर खुला हुआ है। जब ईशा अपने परिजनों के साथ बैंक पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि लॉकर से सभी कीमती सामान गायब है।
ईशा ने बताया कि लॉकर में 40 तोले सोने और लगभग 60 तोले चांदी के गहने रखे हुए थे। इस मामले में एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बैंक शाखा प्रबंधक अवनीश उपाध्याय का कहना है कि ग्राहक ने अपनी चाबी से लॉकर से सामान निकाला था, इसलिए चोरी का आरोप निराधार है।
Discussion about this post