गाजियाबाद:- एक शिक्षिका ने म्यूजिकल एप पर अनजान युवक से दोस्ती कर भारी ठगी का शिकार हो गई। तुलसी निकेतन की निवासी शिक्षिका ने कराओके एप पर गाना गाते समय एक युवक से संपर्क किया, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ी। युवक ने शादी का झांसा देकर आठ महीने में शिक्षिका से 69.42 लाख रुपये ठग लिए।
शुरुआत में युवक ने शिक्षिका से मदद मांगने के बहाने पैसे लिए, जिसमें मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े जाने का झूठा दावा और अपनी बीमारी का रोना शामिल था। कुल 23 अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए। जब आरोपी का फोन बंद हो गया और नंबर ब्लॉक कर दिया, तब शिक्षिका को ठगी का एहसास हुआ।
इस मामले में शिक्षिका ने अक्टूबर में साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने कहा कि मामले की जांच जारी है और ठग को ट्रेस करने के लिए एक टीम बनाई गई है। इस घटना ने ऑनलाइन दोस्ती और रिश्तों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा किया है।
Discussion about this post