गाजियाबाद:- नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जगदीशनगर निवासी पुलकित गुप्ता ने मार्च 2023 में पटेलनगर निवासी प्रथम कुमार से मुलाकात की, जो अपने कुछ साथियों के साथ थे। उन्होंने दावा किया कि वे सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में नौकरी लगाने का काम करते हैं। पुलकित ने उन पर भरोसा करते हुए उन्हें दो लाख रुपये दे दिए।
महीनों बीतने के बाद भी जब पुलकित की नौकरी नहीं लगी, तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। परेशान होकर पुलकित ने पुलिस उपायुक्त से शिकायत की। कार्यवाहक एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Discussion about this post