साहिबाबाद:- शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक व्यक्ति को मेट्रो में रंगाई-पुताई के ठेके में साझेदार बनने का झांसा देकर पौने छह लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा है। रमेशचंद्र मिश्र, जो प्रॉपर्टी डीलर और कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, ने ताशीन और उसके बेटे पर ठगी का आरोप लगाया है।
सात साल पहले ताशीन ने रमेशचंद्र से कहा कि उन्हें मेट्रो पुताई का ठेका मिला है और इसके लिए उन्हें 10 लाख रुपये की आवश्यकता है। साझेदारी का लालच देकर रमेशचंद्र ने आरोपी को 5.70 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी बिल पास होने का बहाना बनाकर उन्हें लगातार टालते रहे और आखिरकार उनके रुपये लौटाने में टालमटोल करने लगे।
जब रमेशचंद्र ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें धमकी देने लगे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेशचंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
Discussion about this post