साहिबाबाद:- प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट में मंगलवार रात एक ट्रांसफार्मर के फुंकने से बुधवार को टीएचए क्षेत्र के कई इलाकों में गंगाजल की आपूर्ति बाधित हो गई। इस कारण इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी और डेल्टा कॉलोनी के लगभग 50,000 निवासी पानी की कमी से जूझ रहे हैं।
गंगाजल प्लांट से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में, बुधवार सुबह कई स्थानों पर गंगाजल न मिलने से लोग परेशान हो गए। विशेष रूप से इंदिरापुरम के ज्ञानखंड, न्यायखंड, अभयखंड और वैशाली के विभिन्न सेक्टरों में लोग पानी के लिए तरस गए। जीडीए के ट्यूबवेल से भी पानी का दबाव कम होने के कारण पर्याप्त जल भंडारण नहीं हो सका।
न्यायखंड की निवासी गीतांजलि ने बताया कि उनकी कॉलोनी में सुबह और शाम दोनों समय पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई। इस स्थिति से नाराज लोग सोशल मीडिया पर अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं, जिससे प्रशासन पर दबाव बढ़ रहा है।
गंगाजल प्लांट के अधिशासी अधिकारी ब्रह्मानंद ने बताया कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही गंगाजल की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस बीच, स्थानीय निवासियों ने जल संकट को लेकर गहरी चिंता जताई है और प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग की है।
Discussion about this post