गाजियाबाद:- डेंगू की चिंता बढ़ती जा रही है, जहाँ 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला समेत आठ लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से पांच मरीजों ने प्राइवेट लैब में जांच कराई, जबकि तीन की पुष्टि सरकारी अस्पताल में हुई है।
हाल ही में तीन नए मरीजों को प्लेटलेट्स में कमी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि पहले से पांच मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कुल मिलाकर, जिले में अब तक 52 डेंगू मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी मरीजों को चार से पांच दिन से बुखार की शिकायत थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जांच कराने की सलाह दी। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि इस संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
Discussion about this post