गाजियाबाद:- अमन कॉलोनी में एक युवक के शराब पीने का विरोध करना जानलेवा साबित हुआ। छह अक्तूबर की रात को जाकिर ने पड़ोस में शराब पी रहे एक व्यक्ति को रोका, जिसके बाद सलमान ने अपने साथियों नली उर्फ नदीम और अन्य के साथ मिलकर जाकिर पर फायरिंग कर दी। इस घटना में जाकिर तो बच गए, लेकिन यह स्थिति गंभीर हो गई।
जाकिर के भाई साकिर ने घटना के बाद नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सलमान और सलीम नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post