गाजियाबाद:- रविवार को हापुड़ में करीब 30,000 घरों को बिजली सप्लाई करने वाले चार प्रमुख बिजलीघरों में लगभग तीन घंटे तक बाधा रही। यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब एक हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से पेड़ में आग लग गई। इस घटना से न केवल शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके दैनिक कार्य भी प्रभावित हुए।
आनंद विहार स्थित 220 केवी बिजलीघर से हापुड़ के विभिन्न इलाकों, जैसे प्रीत विहार और दिल्ली रोड को बिजली सप्लाई की जाती है। सुबह लगभग 10:30 बजे, 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद सभी चार बिजलीघर ठप हो गए। स्टाफ ने फॉल्ट की जांच के लिए पेट्रोलिंग की, लेकिन समस्या का पता नहीं चल सका। अंततः जब लाइन को फिर से चार्ज किया गया, तो करंट लगने से समीपवर्ती पेड़ में आग लग गई।
यह समस्या दोपहर लगभग 1:30 बजे तक बनी रही, जिसके बाद सप्लाई पुनः सुचारु हो सकी। इस दौरान शहर के कई इलाकों में, जैसे टीचर कॉलोनी, राजीव विहार, और सिद्धार्थनगर, बिजली की आपूर्ति ठप रही। लोगों को जरूरी काम निपटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
इसी दिन धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई बाधित रही, क्योंकि वहां के औद्योगिक फीडर पर जर्जर तारों के परिवर्तन का कार्य चल रहा था। इससे औद्योगिक इकाइयों का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावित रहा।
आरपी वर्मा, अधिशासी अभियंता ने बताया कि फाल्ट की स्थिति के कारण सप्लाई में बाधा आई, लेकिन अब प्रभावित इलाकों में बिजली की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है।
Discussion about this post