गाजियाबाद:- जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना में सांप के काटने से तीन लोग बेहोश हो गए। हैबतपुर में राजमोहन यादव के बेटे लालू यादव की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टर्स के अनुसार, लालू को तत्काल एंटी स्नेक वेनम और अन्य आवश्यक उपचार दिया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और वे देर रात मृत घोषित कर दिए गए।
इसी रात, लाल कुआं से 16 वर्षीय निशा दुबे को भी सांप ने काटा। वह भी बेहोशी की हालत में अस्पताल लाई गई और प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया। डासना के सोनू कुमार की हालत भी गंभीर है, उन्हें पैर में सांप के काटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस साल जुलाई से अब तक गाजियाबाद में 300 से अधिक लोगों को सांप काटने पर एंटी स्नेक वेनम वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें से पांच से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस खतरे को देखते हुए शासन ने चिकित्सकों को सांप के काटने पर त्वरित इलाज के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है।
Discussion about this post