कृषि भूमि की धोखाधड़ी: 50 लाख की ठगी, अपराधियों पर शिकंजा

गाजियाबाद:- मोदीनगर में एक व्यक्ति के साथ कृषि भूमि की खरीददारी के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। यह घटना विशेष रूप से तब चर्चा में आई जब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जांच शुरू कराई गई।
निवाड़ी के गांव फिरोजपुर के निवासी योगेश कुमार ने बताया कि फरवरी 2018 में उन्होंने मोदीनगर के गांव फफराना के निवासी विनोद कुमार से 50 लाख रुपये देकर छह बीघा कृषि भूमि का एग्रीमेंट किया था। इस समझौते के तहत, बाकी की रकम बैनामे के समय देने का निर्णय लिया गया था।
समय गुजरने के बाद, जब योगेश ने बैनामा करने के लिए विनोद कुमार से संपर्क किया, तो वह बार-बार टालमटोल करने लगा। अंततः, आरोपी ने बैनामा करने से साफ मना कर दिया और योगेश को रकम वापस करने के लिए चेक दिए। लेकिन ये चेक बाउंस हो गए, जिससे योगेश की चिंता और बढ़ गई।
योगेश ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। एसीपी मोदीनगर, ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर विनोद कुमार और उसके दो साथी, अमित कुमार और राजवीर सिंह, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Exit mobile version