प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर, 2023 को महाराष्ट्र के वाशिम और ठाणे जिलों का दौरा करेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस यात्रा के दौरान, वे लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिससे कुल धनराशि 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी का दिन शुरू होगा जगदंबा माता मंदिर, पोहरादेवी में दर्शन के साथ, जहां वे संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद, वे बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे, जो बंजारा समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है।
कृषि और पशुपालन पर ध्यान
दोपहर 12 बजे, मोदी कृषि और पशुपालन से जुड़ी विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे, जिनकी कुल लागत लगभग 23,300 करोड़ रुपये है। इसमें ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ के तहत 2,000 करोड़ रुपये की 5वीं किस्त भी शामिल है। प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये की 7,500 परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिनमें गोदाम, कोल्ड स्टोरेज और छंटाई इकाइयां शामिल हैं। इसके अलावा, वे 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी समर्पित करेंगे, जिसका संयुक्त कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है।
मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
शाम को ठाणे में पीएम मोदी 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें मुंबई मेट्रो लाइन-3 का बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड शामिल है, जिसकी लागत लगभग 14,120 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन का भी शिलान्यास करेंगे। साथ ही, नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जो क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करेगी।
कृषि के लिए नई तकनीक
मोदी एकीकृत ‘जीनोमिक चिप’ और ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य’ की सस्ती कीमत पर उपलब्धता बढ़ाने के लिए नई प्रौद्योगिकियों का भी शुभारंभ करेंगे। इसके तहत किसानों की लागत को लगभग 200 रुपये प्रति खुराक कम किया जाएगा।
यह दौरा न केवल किसानों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा, बल्कि महाराष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य कृषि, परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में सुधार लाना है, जिससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति और बेहतर हो सके।
Discussion about this post