गाजियाबाद:- डासना देवी मंदिर में पहचान छिपाकर प्रवेश करने की कोशिश के दौरान तीन मुस्लिमों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों में से दो के परिवार के सभी सदस्य हिंदू नामों से जाने जाते हैं।
यह मामला तब उजागर हुआ जब आरोपित रामलीला मंचन के लिए आए कलाकारों के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे। मंदिर में कड़ी सुरक्षा होने के कारण चेकिंग के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। एसीपी लिपि नगायच के अनुसार, मथुरा के माट निवासी राहुल और नानक, और मथुरा के गढ़ी परसोती निवासी वजीर खां ने पुलिस को बताया कि वे रामलीला में भाग ले रहे थे।
पूछताछ में यह पता चला कि राहुल और नानक सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाते हैं, जबकि वजीर खां तबला वादन करता है। हालांकि, वजीर खां का आधार कार्ड पुलिस को संदेह में डाल गया, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि राहुल और नानक भी मुस्लिम हैं।
पुलिस का मानना है कि यह कृत्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला हो सकता है। डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discussion about this post