पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। उन्हें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। 61 वर्षीय अजहरुद्दीन को 3 अक्टूबर को ED के कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अजहरुद्दीन ने ED से कुछ समय की मांग की है, जिसे एजेंसी ने मान लिया है। यह जांच पिछले साल नवंबर में HCA में हुई तलाशी के बाद शुरू हुई थी, जहां 20 करोड़ रुपये के फंड के आपराधिक दुरुपयोग के मामले में तेलंगाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) द्वारा तीन एफआईआर और आरोप पत्र दायर किए गए थे।
Discussion about this post