गाजियाबाद:- जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है, जहां दस ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इस सम्मान का वितरण दो अक्टूबर को संबंधित ग्राम प्रधानों को प्रशासन द्वारा किया जाएगा, जो इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. अनिल यादव के अनुसार, एक 10 सदस्यीय कमेटी ने इन पंचायतों का सर्वेक्षण किया और सभी मानकों को पूरा पाया। मुरादनगर ब्लॉक की पंचायतें—मथुरापुर, बहादुरपुर, बांदीपुर, आरिफरपुर, भदौली, मतौर, मोहम्मदपुर कदीम, रावली कला, लोनी से कोतवालपुर और भोजपुर ब्लॉक की पंचायत शामली को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
कमेटी के सदस्यों में जिला परामर्शदाता पंचायती राज, टीबी विभाग के सदस्य, और डीडीओ शामिल थे। सर्वेक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि इन गांवों की आबादी की तीन प्रतिशत की टीबी जांच की गई हो। एक हजार की आबादी पर अधिकतम एक टीबी पॉजिटिव मरीज होना चाहिए, और संबंधित मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत कम से कम एक किस्त का भुगतान किया जाना चाहिए। इसके साथ ही, यूनिवर्सल ड्रग सेंसिटिविटी टेस्ट (यूडीएसटी) भी अनिवार्य है।
Discussion about this post