लोनी:- टीला शाहबाजपुर गांव और भोपुरा क्षेत्र में एटीएम बूथ से बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर के पास गिरफ्तार किया। ये तीनों जालौन के निवासी हैं, जो दिन में कैब चलाते थे और रात में एटीएम बूथों से बैटरी चुराते थे।
एसीपी भास्कर वर्मा के अनुसार, पहले 2 सितंबर को टीला शाहबाजपुर गांव के एटीएम से बैटरी चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट कपिल मावी ने दर्ज कराई थी। इसके बाद, 8 सितंबर को मनोज महरोला ने फिर से चोरी की घटना की शिकायत की।
पुलिस पूछताछ में चोरों ने अपने नाम शालू, शरीफ मोहम्मद और छोटू बताये। उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने 32 बैटरियां चुराई, जिनकी कीमत लगभग 35,000 रुपये थी, और मात्र 3,500 रुपये में बेचीं। ये चोर ऐसे एटीएम बूथों को निशाना बनाते थे जहां सुरक्षा के इंतजाम कमजोर थे।
सीसीटीवी कैमरों ने उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करने में मदद मिली। यह मामला सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को एक बार फिर उजागर करता है।
Discussion about this post