गाजियाबाद:- इंदिरापुरम स्थित शक्ति खंड चार में हाल ही में एक नवजात बछड़े पर तेंदुए के हमले की आशंका ने स्थानीय residents में हड़कंप मचा दिया है। रविवार रात, सतपाल नामक पशुपालक ने अपने बछड़े की चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले, जहां उन्हें बछड़े की पीठ पर गहरा जख्म और घसीटने के निशान मिले।
सतपाल ने बताया कि उन्होंने अंधेरे में एक जानवर की परछाई देखी, जिसके बाद मामला बढ़ गया। हालांकि, वन विभाग की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि निशान जंगली बिल्ली के हैं, लेकिन इस घटना ने तेंदुओं की मौजूदगी को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
सोशल मीडिया पर तेंदुए के पैरों के निशान की तस्वीर वायरल हो गई है, जिससे लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं। पुलिस ने तेंदुए की अफवाहों को खारिज किया, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच सतर्कता और डर का माहौल बना हुआ है।
अब हर कोई इस सवाल का जवाब खोज रहा है कि क्या यह सिर्फ एक जंगली बिल्ली का मामला है या इंदिरापुरम में सचमुच तेंदुए की सक्रियता बढ़ रही है। समय के साथ स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल चिंता का ये माहौल सभी के दिलों में बसा हुआ है।
Discussion about this post