गाजियाबाद:- वेवसिटी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है। मौलवी पर आरोप है कि उसने एक सिविल इंजीनियर से लाखों रुपये ठगकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की।
पीड़ित महिला ने 19 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि मौलवी ने उनके पति पर तलाक देने का दबाव बनाया और उनकी दूसरी शादी झारखंड की एक युवती से कराने का प्रस्ताव दिया। महिला ने बताया कि उनकी किडनी खराब है और लंबे समय से डायलिसिस चल रहा है, जिससे उनके पति मानसिक तनाव में थे।
एक परिचित के जरिए मौलवी का संपर्क हुआ, जिसने झाड़-फूंक और दवाओं से इलाज का दावा किया। पहले कुछ दवाएं देने के बाद, मौलवी ने पति को अपने झांसे में ले लिया, जिसके बाद वह अपने धर्म के रीति-रिवाजों को छोड़ने लगे।
महिला ने आरोप लगाया कि मौलवी ने उनसे सात लाख रुपये वसूल किए और मकान बेचने का दबाव बनाने लगा। यह सब तब खुलासा हुआ जब महिला ने मौलवी की फोन पर बातचीत सुनी, जिसमें वह पति को धर्म परिवर्तन के लिए मनाने की कोशिश कर रहा था।
Discussion about this post