गाजियाबाद:- साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर लोगों से 47 लाख रुपये ठगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे क्षेत्र के निवासी चिंतित हैं।
1.73 करोड़ की ठगी: एक कुकवेयर कंपनी के सेल्स एग्जक्यूटिव मिथलेश कुमार सिंह को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.73 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। ठगों ने एक नामी बैंक के नाम पर एक एप बनाकर मिथलेश को 10 गुना मुनाफे का लालच दिया। शुरुआत में छोटी रकम से निवेश करने के बाद, उन्होंने धीरे-धीरे भारी रकम ट्रांसफर कर दी। जब उनकी आईडी ब्लॉक हुई, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
35.58 लाख की ठगी: इसी प्रकार, शालीमार गार्डन निवासी संतोष कुमार गुप्ता को विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर 35.58 लाख रुपये ठगे गए। ठगों ने उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी के जाल में फंसाया।
11.40 लाख की ठगी: इंदिरापुरम के अभयखंड में एक दंपती से टास्क पूरा करने के नाम पर 11.40 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने उन्हें स्पोर्ट्स वियर की रेटिंग देकर 150 रुपये का लालच दिया और फिर क्रिप्टोकरंसी में निवेश का झांसा देकर रकम ट्रांसफर कराई।
पुलिस ने सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए ठगी गई रकम को फ्रीज कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इन घटनाओं ने यह साबित किया है कि साइबर ठगी का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। सभी को निवेश के नाम पर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Discussion about this post