बीमा के नाम पर बड़ा धोखा: 6.70 लाख की ठगी का खेल

गाजियाबाद:- नंदग्राम के निवासी शंकर सिंह रावत को बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगों ने 6.70 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। रावत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें एक कॉल आई, जिसमें कथित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि ने उनकी पॉलिसी की जानकारी दी और कहा कि उन्हें कमीशन एजेंट के बारे में शिकायत दर्ज करनी होगी।
कॉलर ने बताया कि उनकी पॉलिसी पर 83 हजार रुपये कमीशन जा रहा है और कुल मिलाकर 7.75 लाख रुपये का लाभ बन रहा है। इसके बाद, उन्होंने 2.14 लाख रुपये का टैक्स देने की मांग की, जिससे पूरी रकम उनके खाते में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया गया।
ठगों ने रावत से अलग-अलग शुल्क के नाम पर कई बार पैसे लेकर कुल 6.70 लाख रुपये ऐंठ लिए। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर बीमा धोखाधड़ी के मामलों पर सवाल उठाए हैं।
Exit mobile version